Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

हाईवे पर पड़े अज्ञात शख्स के शव को नोच रहे चील-कौवे

बरेली। जनपद बरेली के देवरनिया में हुए सड़क हादसे का ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हर किसी के दिल को झकझोर रहा है। ये वीडियो विचलित करने वाला है। यहां सड़क पर देर रात से अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है और कौए शव को नोच रहे हैं।
हाइवे पर अज्ञात के शव को कौवे नोच रहे हैं और इसे देखकर राहगीर भी चलते बन रहे हैं। हालांकि, कुछ राहगीरों ने मानवता का परिचय देते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस फिर भी मौके पर नहीं न पहुंची। इससे साफ़ तौर पर देवरनिया थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस कहती है कि वो हाईवे समेत अन्य क्षेत्रों में लगातार दिन-रात गश्त करती है, लेकिन ये घटना पुलिस के इस दावे की पोल खोलने के लिए काफी है। देर रात से अज्ञात व्यक्ति का शव देवरनिया थाना क्षेत्र के सेमिखेड़ा में हाइवे पर पड़ा है और ऐसे में चील व कौवे शव को नोच-नोचकर क्षत विक्षत करने में जुटे हैं, लेकिन पुलिस की आंखें बंद हैं।