राज्य निर्यात पुरस्कार योजनार्न्तगत श्रेणी में 12 सितंबर तक करें आवेदन

 

संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त निर्यातकों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य निर्यात पुरस्कार योजनार्न्तगत श्रेणी कोड चर्म एवं चर्म उत्पाद -3, मार्बल एवं पत्थर के उत्पाद-9, खेलकूद का सामान-11, रत्न एवं आभूषण-12, रेशमी वस्त्र एवं अन्य उत्पाद-13, केमिकल, फार्मास्यूटिकल एवं कॉस्मेटिक उत्पाद-14, इलैक्ट्रॉनिक्स एवं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर-15, आईटी (इन्फार्मेशन टैक्नॉलॉजी)-16, प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट-17, पॉवरलूम-18, हैण्डलूम-19, सिंथेटिक एवं रेयॉन टेक्सटाइल्स/यार्न-20, वूल्स एवं वूलन उत्पाद-23 आवेदन मांगे गए हैं।

समस्त निर्यातक इकाईयां, जो निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो उत्तर प्रदेश में ऑनलाईन पंजीकृत हैं और उनके द्वारा विगत 2 वित्तीय वर्षों ( 2021-22 व 2022-23) में प्रत्येक वर्ष अलग-अलग न्यूनतम 30 लाख का निर्यात किया गया है, योजनान्तर्गत पुरस्कारों के लिये आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य निर्यात पुरस्कार के लिए निर्धारित श्रेणियो में आवेदन पत्र प्रारूप पर भरवाकर वांछित संलग्नो के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में 12 सितम्बर तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि समयान्तर्गत आवेदन पत्रों को निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, लखनऊ भेजा जा सके।