राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक बयान, घिरते दिख रहे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी घिरते दिख रहे हैं।
संसद में आज इस मामले पर भाजपा ने जमकर हंगामा किया। भाजपा नेता स्मृति इरानी ने कहा कि कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी महिला विरोधी हैं। ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी को इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चैधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहा था। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि एक आदिवासी महिला देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच गई है। ईरानी ने इस मामले को सेना से भी जोड़ा और कहा कि कांग्रेस ने तीनो सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर का भी अपमान किया है। भारी हंगामें के कारण संसद की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।
अधीर रंजन ने क्या कहा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये उनके मुंह से गलती से निकल गया। उनकी मंशा राष्ट्रपति का अपमान करना नहीं था। अधीर रंजन ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है। अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे।अपनी सफाई में अधीर रंजन ने कहा, “माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है। मैंने गलती से ‘राष्ट्रपत्नी’ कह दिया था, अब अगर आप मुझे इसके लिए फांसी देना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं । सत्ताधारी दल जानबूझकर साजिश में एक तिल से पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहा है।”
अधीर रंजन ने कहा कि विजय चौक पर प्रदर्शन करने के दौरान वह राष्ट्रपति भवन जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उनके गलती से उनके मुंह से ये शब्द निकल गया। अधीर रंजन ने कहा कि बाद में उन्हेंने स्पष्ट करने की कोशिश की लेकिन तब तक इसे मुद्दा बना दिया गया। इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर रंजन पहले ही माफी मांग चुके हैं।