साल का दूसरा सूर्यग्रहण आज, गर्भवती महिलाएं क्या न करें
14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, एक ही माह में दो ग्रहण लगना बिल्कुल भी लाभकारी नहीं है। इतना ही नहीं, 14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक के 20 दिन भी खगोलीय घटनाक्रम के नजरिए से बेहद विशेष माने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव धरती पर प्राकृतिक आपदा, भूकंप, महामारी, सुनामी, बड़े देशों में युद्ध की स्थिति के रूप में देखा जाएगा।
आज यानि शनिवार को साल का दूसरा सूर्यग्रहण अश्विन माह की अमावस्या तिथि यानि 14 अक्टूबर को शाम 4:34 से बजे लगेगा और मध्य रात्रि 2:25 पर समाप्त होगा। इस ग्रहण को लेकर लोगों में तरह -तरह के विचार हैं,कल लगने वाले सूर्यग्रहण सूतक काल के विचार, गर्भवती महिलाएं क्या करें। भारत में यह ग्रहण नहीं दिखेगा, इस ग्रहण का किन राशियों पर प्रभाव पड़ेगा।
ग्रहण के दौरान घर के बाहर नहीं जाना चाहिए, किसी भी तरह से ग्रहण की छाया से खुद को दूर रखें। इस दिन प्रेगनेंट महिलाओं को न सूर्य के सामने जाना चाहिए और न ही इसके दर्शन करने चाहिए। इसकी किरणें आपको नुकसान कर सकती हैं। ग्रहण के समय भोजन भी नहीं किया जाता है, इस समय भगवान का जाप करना चाहिए और पेट पर गेरु आदि लगाकर रखा चाहिए। इस समय सब्जी आदि नहीं काटनी चाहिए और तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दवाई और पानी लेने पर इस समय में कोई रोक नहीं है।