Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

पुलिस कर्मियों के बीच हुआ अपराधियों की तरह संघर्ष

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस वर्दी की मर्यादा को तार-तार कर रही है। लोगों सभ्यता और नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस खुद ही अनुशासनहीनता करती नजर आती है। शनिवार देर रात मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस की ऐसी ही अनुशासनहीनता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कंकरखेड़ा की योगीपुरम चौकी में पुलिसकर्मियों के बीच अपराधियों की तरह खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। वही इसका एक वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बताया गया कि संघर्ष के दौरान एक सिपाही घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।