हरदोई से चोरी की गई ई रिक्शा चल रही मुरादाबाद में, दो गिरफ्तार

मुरादाबाद । ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हर स्वरुप शर्मा धीरेंद्र सिंह प्रवीण कुमार की ड्यूटी हरपाल नगर रोडवेज बस स्टैंड पर वाहन चेकिंग में थी कि चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा ब्लू कलर जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है को रोका गया चालक तथा एक सवारी पीछे बैठी हुई से नाम पता एवं रिक्शे का नंबर पूछा तो दोनों लोग नंबर और नाम पता बताने में शक पकाए शक होने पर गहराई से चालक से पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम रामनिवास पुत्र गुरु प्रसाद निवासी ग्राम खिज्र नगर थाना पिहानी जनपद हरदोई उम्र 42 वर्ष मोबाइल नंबर 9151779072 बताया पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम ओम प्रताप पुत्र गया प्रताप निवासी ग्राम खिज्रनगर थाना पिहानी जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष मोबाइल नंबर 6392 382 473 बताया । ई रिक्शा के संबंध में पूछने पर ओम प्रताप ने बताया कि हम यह रिक्शा दिल्ली से खरीद कर लाए हैं रिक्शे की तलाशी लेने पर रिक्शे के डिग्गी में दो नंबर प्लेट्स जिस पर  रजिस्ट्रेशन नंबर DL 11EA3741 एवं चेचिस नंबर M25NAIBYFLDJ005253 चालान एप पर डालकर देखा गया तो रजिस्ट्रेशन नंबर सही एवं engine number NAIF202009005253  पाया वाहन स्वामी देसाई पासवान पुत्र  जगदेव पासवान निवासी निधि कॉलोनी रिठाला रोहिणी दिल्ली अंकित है। देसाई पासवान के अंकित मोबाइल नंबर 9643158187 पर मालूम किया गया तो देसाई पासवान ने बताया कि यह ई-रिक्शा मेरा है और दिनाक 2/09/2022 को घर के सामने दिल्ली से चोरी हो गया था जिसकी मैंने थाना रोहिणी दिल्ली में FIR दर्ज करा रखी है। तत्पश्चात कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना गलशहीद से लेपर्ड 24 पर तैनात कर्मचारी गण कांस्टेबल 3261योगेश ढाका एवम उप निरीक्षक  योगेश शिरोही आए जिन्हें संदर्भित उपरोक्त ई-रिक्शा तथा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को सुपुर्द किया गया ।