शिक्षक दिवस की तय्यारी के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
मिशन इंटरनेशनल ऐकैडमी में शिक्षक दिवस को मनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6th से कक्षा 10 के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति की रूपरेखा तैयार की और स्कूल को सुचारू ढंग से चलाने के लिए कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें कक्षा 10 एवं कक्षा 11 के हेड बॉय और हेड गर्ल ने विभिन्न जिम्मेदारियां कक्षा 9 एवं कक्षा 10 के छात्र छात्राओं को दी जो निम्न प्रकार है। कैफ अली रेशम रियाज़, उम्मूल वरा, मंतशा,खिजरा,आभा,उम्मे मारिया, अरहमा, शिफा, उन्नति सैनी, अलाफिया, दानीया, हुदा, रीमशा, अज़मी,फरिहा शान, तबिंदा, अनुमा, सामिया,नैना, अलीना, अफ़्फांन, शाहबाज, फ़ेज़ अली, सादिक, शाहबाज आलम, फैज सैफी, ताबिश, फैज़ान अशरफ, वकी, ज़ुहेब, मोहम्मद आमिर, उमर,समेत सभी विभिन्न छात्र-छात्रा मौजूद रहे।