कल्कि सेना (निष्कलंक दल) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन

संभल। प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मन्दिर, कोट पूवी, सम्भल में श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करके संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया । सर्वप्रथम भगवान श्री कल्कि के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण किया गया।

तदोपरान्त श्री कल्कि भगवान के महामंत्र ‘जय कल्कि जय जगत्पते – पद्मापति जय रमापते का ग्यारह बार जाप किया गया । इसके उपरांत श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के संस्थापक एवं संयोजक श्री कुलदीप कुमार गुप्ता ने अपने विचार प्रकाट करते हुए कहा कि हमारा संगठन धर्म की रक्षा, राष्ट्र के हित और समाज की सेवाके भाव से निरंतर 29 वर्षों से धार्मिक व सामाजिक कार्य कर रहा है, जिसके तहत पूरे वर्ष किसी न किसी रूप में कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं । इसी क्रम में गत माह श्री कल्कि जी की जयन्ती पूर्ण उत्साह व भव्यता के साथ मनाई गई । संगठन के संविधान के अनुसार जयंती के बाद पुरानी कार्यकारिणी भंग हो जाती है और नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता है । संगठन में सम्मिलित होने के लिए भगवान श्री कल्कि में आस्था रखने वाले भक्त पूर्ण श्रद्धा व लगन के साथ संगठन में जुड़ने के लिए प्रेरित होते है। यह संगठन के लिए गर्व की बात है।

संस्थापक के सम्बोधन के उपरान्त वार्षिक सभा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया । चुनाव संगठन के संविधानानुसार मनोनयन पद्धति से किया गया । वर्ष 2022-23 की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी निम्न प्रकार होगी-

*संयोजक एवं अध्यक्ष- कुलदीप कुमार गुप्ता
सहसंयोजक- प्रवीण रस्तौगी, मोहेनेन्द्र आर्य
कार्यकारी अध्यक्ष- राजीव कौशिक
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- काजलदीप वार्ष्णेय एड0
उपाध्यक्ष- आदर्श गुप्ता, जयप्रकाश शर्मा, सचिन चौहान एड0, अनुज रस्तौगी, अजय कुमार गुप्ता सर्राफ, मनोज पाण्डेय, मोहित रस्तौगी, शशांक शर्मा, सत्येन्द्र सिंह
महामंत्री- मुक्ता शर्मा एड0, अतुल रस्तौगी एड0, राजवीर सिंह, सुभाष चन्द्र त्यागी एड0, विनय राज एड०
कोषाध्यक्ष- दीपक गुप्ता
मंत्री – डॉ० रितु सक्सैना, प्रशांत शर्मा, सचिन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, नवीन राजपूत संगठन मंत्री – वरूण रस्तौगी, दीपक तिवारी, बालयोगी दीनानाथ जी, विक्रांत तिवारी प्रचारक – दीपक वर्मा, ज्वालेश श्रीमाली
प्रवक्ता- शिल्पा उनियाल, शुभि गुप्ता, गोपाल शर्मा, हरित गौढ़
अध्यक्ष (सलाहकार परिषद्) – संजय कुमार गुप्ता पोली’
उपाध्यक्ष (सलाहकार परिषद्) – प्रिंस शर्मा एड0
सदस्य (सलाहकार परिषद्) – डॉ० वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, मुकुल राघव, महावीर मोंगिया, मनोज गर्ग, उदित मोहन सांख्यधर
साहित्यिक प्रचार प्रमुख- आशीष रस्तौगी
सांस्कृतिक प्रचार प्रमुख- अभिनव गुप्ता
मीडिया प्रभारी- तीव्र प्रकाश गुप्त, सुमित रस्तोगी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य – जगदीश सरन अग्रवाल, डॉ0 के0के0 गुप्ता, सुशील कुमार मेहरोत्रा, गुलशन मदान, संतोष देवल, राकेश गुप्ता, नरेश शुक्ला एड0, सौरभ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, हरिओम सैनी, सतीश शर्मा, ललित पाण्डेय, मुकुल रस्तौगी, अशोक रस्तौगी, सुधांशु गुप्ता, गौरव शर्मा, भगत सिंह, दिलीप गुप्ता, नवीन सक्सैना, मुकेश शर्माआदि रहे।