Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशयुवा-प्रतिभा मंचराज्य

नूर मोहम्मद ने पेश की इमानदारी की मिसाल

मुरादाबाद। कौन कहता है कि आज की तारीख़ में ईमानदारी नहीं है? हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गलशहीद थाना क्षेत्र के रहने वाले नूर मोहम्मद ने आज सुबह सीमा शर्मा व उनके पति सुनील शर्मा सब्जी मंडी में सब्जी लेने आए थे उसी समय उनका मोबाइल मंडी गेट पर गिर गया जो मोबाइल गलशाहिद थाना क्षेत्र के रहने वाले नूर मोहम्मद को मिल गया था जब सीमा शर्मा ने अपने मोबाइल नंबर पर कॉल की तो नूर मोहम्मद ने फोन को उठाया और बोला कि आपका फोन मेरे पास है आप गलशाहिद थाना क्षेत्र के पास लस्सी वाली दुकान पर आ जाइए मैं आपका मोबाइल आपको दे दूंगा अपना मोबाइल वापस पाकर सीमा शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि सीमा शर्मा और उनके पति एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं।