Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराज्यव्यापारशिक्षास्वास्थय

बहुमंजिला मिनी कलेक्ट्रैट/सचिवालय भवन बनाकर एक ही छत के नीचे आएं सरकारी ऑफिस

 

बरेली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्रकार निर्भय सक्सेना ने मेल भेजकर स्मार्ट सिटी घोषित हुए शहरो में दिल्ली की सेंट्रल बिस्ट्रा की तर्ज पर एक छत के नीचे एक ही परिसर बहुमंजिला भवन बनवाकर सभी सरकारी कार्यालय लाने की मांग की है ताकि निजी भवन में चलने वाले भवनों का किराया भी बच सके। प्रधानमंत्री मोदी एवम मुख्यमंत्री योगी जी को भेजे मेल में निर्भय सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी स्मार्ट सिटी घोषित हुए शहरो में नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जिला परिषद, सांसद विधायक, जिला प्रशासन, जागरूक सुझाव देने वाले समाजसेवी लोगो की एक कोआर्डिनेशन कमेटी भी बनाई जाए जो आगामी 20 वर्ष को ध्यान में रख कर जिलों की जनसुविधा वाली जन उपयोगी योजनाओ पर गुण दोष के आधार पर समय सीमा में धरातल पर उतरने की नीति निर्धारित करें। जिससे सरकारी धन का अपव्यय भी बार बार की तोड़ फोड़ से बचे। दिल्ली के सेंट्रल विस्त्रा की तर्ज पर सभी मंडल स्तर पर जिलों में सरकारी कार्यालय भी बहुमंजिला मिनी कलेक्ट्रैट/सचिवालय, विकास भवन, शक्ति भवन, शिक्षा भवन आदि बनाकर उन्हें एक ही छत के नीचे लाया जाएं।