Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

मुरादाबाद में 6 घंटे का रेलवे ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द कई का मार्ग बदला

मुरादाबाद : मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर दिल्ली दिशा के पैदल उपरिगामी पुल (एफओ बी) के गर्डर रखे जाने के कार्य के चलते आज कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।

मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर गर्डर रखे जाने के कार्य का जायजा लिया।

मुरादाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक तथा दो को जोड़ने वाले दिल्ली दिशा के पैदल उपरिगमी पुल के निर्माण हेतु गर्डर रखे जाने के कार्य के चलते आज साढ़े 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया। इतना ही नहीं इसके चलते मुरादाबाद से रामनगर चलने वाली चार ट्रेन निरस्त कर दी गई और कई का मार्ग बदल दिया गया जबकि कई की दूरी को घटा भी दिया गया है इसके अलावा मुरादाबाद रामपुर रोड पर की भारी वाहनों की आवाजाही को जिला प्रशासन ने सख्ती के साथ रोका है।