रैली निकाल कर दिया स्वच्छ शहर का संदेश

बरेली। शहर बरेली को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का संदेश देने हेतु ‘क्लब थारियन’ बरेली ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ उमेश गौतम महापौर बरेली, विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक राम मोहन सिंह तथा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता उपस्थित रहे। महापौर ने इस रैली को झंडी दिखा कर रवाना भी किया और कुछ दूर थार चला कर भी गए। इस रैली में सबसे आगे साइकिल राइडर्स उनके पीछे मोटर साइकिल राइडर्स और उनके बाद थार कार चल रहीं थीं। कार्यक्रम संयोजक एवं थार क्लब प्रेसिडेंट राजीव खुराना ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि महापौर जी के विज़न ‘साफ़ शहर हो अपना’ को लेकर स्वच्छता का संदेश देने हेतु ये रैली का आयोजन किया गया है। हमारा प्रयास है कि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और इस मुहिम में अपना योगदान देंगे। तकरीबन 25 साइकिल राइडर्स, 15 मोटर साइकिल राइडर्स जिनमें महिलाओं की संख्या काफ़ी थी और 12 थार कार सवार इस रैली की शोभा बड़ा रहे थे। इनर स्माइल केयर ग्रुप के निदेशक व लाइफ आर्ट एक्सपर्ट विशेष कुमार, सचिन- श्वेता अरोरा, छोटी सी आशा से पारुल मलिक, डालिमा अग्रवाल, रविन्द्र ओबरॉय, डॉ वरुण अग्रवाल, रोली खुराना, अमरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, युधिष्ठिर शर्मा, मनीष सहगल, साइकिलिस्ट ग्रुप से रविन्द्र ओबरॉय, जावा ग्रुप से तेज पाल सिंह, ललित देवनानी, सुबोध भारद्वाज आदि शामिल रहे।