लखनऊ के कारोबारी की बरेली में हत्या, पेट्रोल डलवाने को लेकर हुआ था विवाद
बरेली। लखनऊ के एक कारोबारी की बरेली में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के केसरपुर स्थित पेट्रोल पंप की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वारदात पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के विवाद में हुई। सेल्समैन ने लखनऊ के बसंत कुंज निवासी अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी।
अरविंद मुरादाबाद से अपने दोस्त रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी विनीत श्रीवास्तव, कंपनी में कार्यरत शुभम बाजपेई और हनी के साथ दो कारों से लखनऊ जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने पेट्रोल डालने से किया इंकार कर दिया, जिस पर विवाद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।