छजलैट थानाक्षेत्र के गांव के दंपत्ति की जमीन पर दबंग रिश्तेदार का कब्जा
मुरादाबाद। छजलैट पुलिस से न्याय ना मिलने पर दंपत्ति एसएसपी के द्वार पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।
ये मामला है थाना क्षेत्र के गांव लदावली का। मंगलवार को यहां पर सतवीर और उनकी पत्नी कविता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए कचहरी पहुंचे और एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई बाद में दोनों ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि परिवार के ही सुरेंद्र से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। 22 अगस्त को हम दोनों अपने किसी रिश्तेदार को देखने के लिए गए थे और घर पर 10 और 12 साल के बेटा बेटी अकेले थे। इसी बीच, सुरेंद्र उसकी पत्नी मुकेश और बेटे सौरभ, दुष्यंत और अभिषेक लाठी-डंडे लेकर आ गए और गालियां देते हुए दोनों बच्चों को उठाकर ले जाने की कोशिश की।लौटने पर बच्चों ने बताया तो अगले दिन पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करी और उसके सतवीर को धारा 107/116/ 151 में जेल भेज दिया। इससे सुरेंद्र और उसके परिवार के हौसले बुलंद है और 13 नवंबर को भी उपरोक्त में खेत पर चढ़ाई कर दी और फसल को नष्ट करने की कोशिश की। साथ ही धमकी दी कि अगर ज्यादा हाथ पांव फेंके तो बुरा हाल होगा। एसएसपी कार्यालय से इस मामले में थाना पुलिस से जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही को कहा गया है।