नरेंद्र पाल सिंह बने कांठ के नए पूर्ति निरीक्षक
मुरादाबाद। महानगर में तैनात जिला पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह का स्थानांतरण तहसील कांठ में हो गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने डीएम के अनुमोदन पर पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह महानगर मुरादाबाद का स्थानांतरण तहसील कांठ में कर दिया है। इससे पहले भी नरेंद्र पाल सिंह तहसील कांठ में पूर्ति निरीक्षक के पद पर रह चुके हैं। अब तहसील कांठ में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राहुल दीप गुप्ता के साथ पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह की तैनाती कर दी है। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने तहसील कांठ पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।