बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सय्यद फरहत वसीम ने बरेली का नाम किया रौशन
बरेली। रामपुर कन्ट्री क्लब में आयोजित हुए मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड प्लेज़ ओपीन चेम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के युवाओ ने हिस्सा लिया,130 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में शामिल हुए,चेम्पियनशिप के आयोजक रोहित रस्तोगी ने बताया कि चेम्पियनशिप में फस्ट नम्बर पर रामपुर के इरशाद मलिक को मिस्टर यूपी के खिताब से नवाजा गया,वही सेकेंड प्लेस पर बरेली के सय्यद फरहत वसीम ने खिताब हासिल किया,वही बरेली फ्लेचर हेल्थ क्लब के ट्रेनर फहीम रज़ा ने कहा कि बरेली के 60 से 65 में सेकेंड प्लेस में सय्यद फरहत वसीम,65 से 70 फस्ट प्लेस में सलीम,70 से 75 में फ़ैयाज़ अली व नरेंद्र सिंह को फस्ट प्लेस,80 से 85 में ज़ुबैर अहमद को सेकेंड प्लेस में अपना स्थान बनाया,बरेली के युवा दूसरे जिलों में भी अपने शहर का नाम रौशन कर रहे है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे शहर के युवा अपनी कला से हर क्षेत्र में नाम कमा रहे है वो बड़े ही गौरब की बात है,राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ इनको देते की योजना पर काम करना चाहिए ताकि इन सबकी उन्नति हो सके।