Monday, October 7, 2024
Otherउत्तर प्रदेश

नौकरी से निकाले जाने का किया विरोध

मुरादाबाद। दिल्ली रोड जीरो पॉइंट पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। जबकि वह कोरोना काल से ही लगातार सेवाएं दे रहे हैं। उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। कोराना काल से लगातार सब लोग काम कर रहे थे, लेकिन अब नई कंपनी को ठेका दिया गया है । जो कंपनी उनके मानदेय से पैसे की वसूली कर रही है, और कटौती कर रही है । सोमवार की सुबह जीरो पॉइंट पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, और कहां गया कि विभाग नियमो की अनदेखी कर रहा है, और हमारी सेवाओं को समाप्त कर रहा है । जबकि हम उस समय से काम कर रहे हैं जिस समय लोग एक दूसरे से बात करने से भी बच रहे थे, कोरोना काल के उस पीरियड में हमने लगातार सेवाएं दी हैं, लेकिन अब बिना बताए नई भर्ती का करना हमारे लिए किसी अनहोनी घटना से कम नहीं है। धरना प्रदर्शन कर रहे संगठन के मुख्य सलाकार से जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया । इस मौके पर नृपेंद्र यादव, कमरुल हसन, रिजवान आलम, जितेंद्र सिसोदिया, रणवीर सिंह एवं भारी संख्या में अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।