Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंच

राष्ट्रीय स्तर की फैशन प्रतियोगिता में लाइफस्टाइल फाउंडेशन का नाम रोशन करने वाली प्रतिभागियों का होगा सम्मान

मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्तर की फैशन प्रतियोगिता में लाइफस्टाइल फाउंडेशन का नाम रोशन करने वाली मुरादाबाद की तीन प्रतिभागियों का शुक्रवार शाम सम्मान होगा।

यह जानकारी लाइफस्टाइल फाउंडेशन के संस्थापक केके गुप्ता ने दी। बताया कि लाइफस्टाइल फाउंडेशन ने सितंबर माह में मिस मुरादाबाद और मिसेज मुरादाबाद प्रतियोगिता का आयोजन किया था और इसमें चयन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल कराने का दायित्व लाइफ़स्टाइल फाउंडेशन का था। इसी के तहत लखनऊ में पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर की फैशन प्रतियोगिता आयोजन किया गया तो इसमें मिस और मिसेज मुरादाबाद प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को शामिल कराया गया और मिसेज मनिका निझावन,मिसेज मिली सिक्का और मिस खुशी बक्शी का शानदार प्रदर्शन रहा और तीनों ने खिताब जीता तीनों प्रतिभागियों का शुक्रवार शाम 6:00 बजे बुद्धि विहार स्थित एमजीआर रेस्टोरेंट में सम्मान किया जाएगा। साथ ही साथ एक पार्टी का आयोजन भी श्री पंकज कुमार सक्सेना द्वारा किया जायेगा।