राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला उपभोक्ता आयोग जनपद संभल ने प्राप्त किया उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12 नबम्बर 2022 को संपूर्ण भारत वर्ष में किया गया था उसी क्रम में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए बनाई गई आयोगों में जो कि उत्तर प्रदेश में 80 आयोग /न्यायालय स्थापित है और न्यायालय में सबसे अंत में बना आयोग जनपद संभल हैं जिसमें लगभग 500 के आसपास परिवाद लंबित हैं कुल लंबित परिवादों के आधार पर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष राम अचल यादव व सदस्य आशुतोष सिंह के भरपूर प्रयासों से जिला उपभोक्ता आयोग ने लोक अदालत के माध्यम से परिवादों के निस्तारण में पूरे उत्तर प्रदेश के 80 आयोग में से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सुलह समझौते के आधार पर वादों को निस्तारित कर उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया जोकि अन्य जिलों के लिए एक मिसाल है आयोग के अध्यक्ष राम अचल यादव द्वारा न्यायालय में कार्य करने वाले अधिवक्ताओ का भी आभार व्यक्त किया गया मुख्य रूप से लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट, देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट एवं अन्य अधिवक्ताओं का जिनके सहयोग के लिए आयोग के अध्यक्ष व सदसय द्वारा उनका धन्यवाद किया गया तथा अधिवक्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोग का तृतीय स्थान आने पर आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य को अपनी शुभकामनाएं दी गई।