शहर में पेड़ काटने का परिणाम AQI Level 200 पार, धरने पर बैठे पर्यावरण प्रेमी
बरेली। शहर में विकास के नाम पर पेड़ो को धड़ल्ले से काटा जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के दौरे से एक दिन पहले सिविल सोसाइटी बरेली के तत्वावधान में समाजसेवियों ने चौकी चौराहा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी ने बताया कि पिछले कुछ समय से बरेली में रोड के चौड़ीकरण के नाम पर सैकड़ों हरे भरे पेड़ काट दिए गए है। जिससे बरेली की हवा आज एयर पॉल्यूशन में AQI Level 200 पार कर गई है जो जहरीली हवा की श्रेणी में आता है। पेड़ सिर्फ ऑक्सीजन देने का काम ही नहीं करते हैं। इसके साथ ही वह बहुत सारे पशु पक्षियों का घर भी होते हैं। जिन की चिंता करना मानवीय रूप से हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर घने छायादार और बड़े पेड़ों को काटना अंतिम विकल्प होना चाहिए। मगर बड़े पैमाने पर ऐसे भी पेड़ काटे गए जिनको काटना गैर जरूरी था। कुछ ऐसे भी पेड़ काटे गए जो रोड सर्विस रोड परिधि से भी बाहर थे। मगर प्रकृति और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करके पूर्णता अनुचित है। जिसको लेकर पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जाए और गैरजरूरी रूप से काटे गए पेड़ों के लिए जिम्मेदार लोगों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
