Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड और कोहरा

मुरादाबाद। जनपद में आने वाले दिनों में तेजी के साथ पारा गिरेगा जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी तथा ठंड बढ़ेगी। इसके अलावा जनपद के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ने की भी सभावना है जिसका असर देर सुबह तक देखने को मिलेगा। जनपद के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि निम्न निर्देशों का पालन करें।

1- प्रातः काल में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग टहलने ना जाए। संभव हो तो सूर्योदय के पश्चात टहलने जाए।
2- छोटे बच्चे, बड़े – बूढ़े सभी लोग गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, मफलर, ग्लब्स, इनर वियर, शाल, टोपी आदि पहने।
3- पालतू पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी, कुत्ता, ऊंट, घोड़ा, खच्चर आदि पशुओं को घर के अंदर बांधे।
4 – देर रात तक खुले आसमान के नीचे ना घूमे।
5 – रात में अथवा सुबह-सुबह अपने वाहन से यात्रा करने से बचें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यात्रा करने की कोशिश करे।
6 – वाहन में रेडियम की पट्टी लगाएं जिससे रात के समय सामने से आ रहे वाहन चालक को आपके वाहन को आसानी से देख सके।
7- जानवर के गले की रस्सी में भी रेडियम की पट्टी लगाएं ताकि रात के समय जानवर यदि इधर उधर रोड पर आ जाएं तो वाहन चालक को दिखाई दे सके।
8- सभी रिक्शा चालक, ऑटो चालक, ट्रैक्टर ट्राली , ट्रक आदि सभी वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाएं।
9 – घर में अलाव जलाए अथवा रूम हीटर का प्रयोग करें।
10 – बूढ़े और बच्चे को गर्म सरसो के तेल की मालिश करें।