टप्पल की अवैध कॉलोनियों पर फिर चलेगा बुलडोजर

लखनऊ। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना और प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से बनीं कॉलोनियों पर मंगलवार को फिर से बुलडोजर चलेगा। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा। उधर प्राधिकरण की इस कार्रवाई से टप्पल में बेशकीमती जमीनों की खरीद-फरोख्त का धंधा करने वालों के साथ ही भूखंड खरीदकर लाखों रुपयों की लागत से आलीशान भवन बनाने वाले चिंतित और परेशान हैं। ऐसे लोगों के लाखों-करोड़ों रुपये की धनराशि डूबने की कगार पर है,नगर पंचायत का दर्जा हटने के बाद यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने टप्पल में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों को ध्वस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी थी।

प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ही एसडीएम खैर, सीओ खैर और टप्पल थाना पुलिस समेत अन्य थानों की पुलिस व पीएसी की मौजूदगी में प्राधिकरण के छह बुलडोजर ने बने हुए भवनों के काफी हिस्से ध्वस्त कर दिए थे,यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह के अनुसार छह दर्जन से अधिक गाटा संख्या में मंगलवार को भी अभियान चलाकर बने भवनों और भूखंडों की चहारदीवारी को ध्वस्त कराया जाएगा। ध्वस्तीकरण के बाद पुन: निर्माण कराने वाले बिल्डरों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यमुना एक्सप्रेस-वे बनने और जेवर एयरपोर्ट की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बिल्डरों के लिए टप्पल की जमीन सोना उगलने वाली बन गई। यही वजह है कि तमाम बाहरी बिल्डराें के साथ ही जनपद के धनाढ्य लोगों ने टप्पल में जमीनों की खरीद-फरोख्त में खूब दिलचस्पी दिखाई। बिल्डरों ने भी सांठगांठ कर अलीगढ़-पलवल मार्ग सहित अन्य रास्तों पर अवैध रूप से कई कॉलोनियां काटी और प्लाट बेचे। यहां पर लोगों के करोड़ों रुपये लगे हैं।