Tuesday, July 15, 2025
देशस्वास्थय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- आइसीएएमआर कर रहा हार्ट अटैक के बढ़ते केसों पर अध्ययन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने कहा कि हार्ट अटैक के केस बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले यह केवल उम्रदराज लोगों में देखने को मिलता था। आज हार्ट अटैक का शिकार युवा हो रहे हैं। समस्या से हम लोग भी वाकिफ हैं। इसका भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएएमआर) अध्ययन कर रहा है, जो सुझाव आएंगे उस पर आगे कोई निर्णय लिया जाएगा,डा. मंडाविया शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज डे व सीएचओ कानफ्रेंस का उद्घाटन क‍िया था। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्‍होंने कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव की बात को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया था। कहा कि ऐसी कोई न तो रिसर्च है न ही इसके कोई प्रमाण हैं। गरीब और आम आदमी को कैसे सस्ता और सुलभ उपलब्ध हो उसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं। दो दिनों में हम इसी दिशा में मंथन करेंगे।