स्वास्थ्य मंत्री बोले- 2023 में एक लाख होंगी एमबीबीएस की सीटें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया दो द‍िवसीय वाराणसी दौरे पर है। इस दौरान उन्‍होंने मेड‍िकल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को एक खुशखबरी दी है। उन्‍होंने कहा क‍ि लोगों तक बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधाएं पहुंचाने के ल‍िए चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। देश में इस समय 96 हजार एमबीबीएस की सीट है। अब अगले साल तक इसकी संख्या एक लाख हो जाएगी।चिकित्सकों की कमी निरंतर दूर करने की दिशा में कार्य हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में पांच से छह हजार की आबादी पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की नींव रखी जा रही है। टेली कंसल्टेंसी की सुविधा का बेहतर लाभ मिल रहा है। देश में प्रतिदिन चार लाख टेली कंसल्टेंसी होती है। कुछ चुनौतियां भी हैं। इन सेंटरों पर निश्शुल्क 171 दवाओं की व्यवस्था करना, 63 टेस्ट का इंतजाम ताकि मरीजों को इसका लाभ मिले। प्रथम स्क्रीनिंग में मरीज का उपचार शुरू हो जाता है तो उसे बहुत लाभ मिलेंगे।