Sunday, January 19, 2025
देशराज्य

पटियाला में जुलूस निकालने पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प

पंजाब के पटियाला में जुलूस निकालने पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ. मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के मार्च को लेकर तनाव हुआ था. जुलूस में खलिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. इस घटना में पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं.

शिवसैनिक खलिस्तान के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे. तभी खलिस्तान समर्थकों ने इस मार्च का विरोध किया. देखते-देखते दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प होने लगी. कुछ खलिस्तानी समर्थक लंगर भवन पर चढ़कर पत्थरबाजी करने लगे.

हालात बिगड़ते देख वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने हालात कंट्रोल करने के लिए कई हवाई फायर भी किए. बताया जा रहा है कि एक संगठन ने जहां पुलिस पर पथराव किया तो दूसरे ने संगठन ने पुलिस पर तलवार से हमला किया.