नावेद इंटरप्राइजेज की अब इनकमटैक्स भी करेगा जांच

अलीगढ़। नावेद इंटरप्राइजेज पर जीएसटी की छापेमारी के बाद अब इनकम टैक्स भी जांच करेगा। जीएसटी की छापेमारी में लगभग 40 लाख रुपये की नकदी व गोल्ड बरामद हुआ था। इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई थी। इनकम टैक्स के दो अफसरों ने ऊपर कोट नावेद इंटरप्राइजेज पर प्राथमिक जांच भी कर चुके हैं। जवाब दाखिल करने लिए आयकर विभाग मौका देगा। ऊपर कोट पर एसआईबी की टीम ने 10 दिसंबर को नावेद इंटरप्राइजेज के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसमें जांच के दौरान 40 लाख से अधिक की नकदी मिली थी। जिसकी सूचना अफसरों ने इनकम टैक्स को दी। आयकर विभाग के अफसरों ने नकदी व गोल्ड का ब्योरा दर्ज किया। पूछताछ के लिए अब विभाग नोटिस जारी करेगा। नकदी का विभाग स्रोत पूछेगा। नकदी का सही स्रोत करदाता को बताना होगा। नकदी के साथ ही गोल्ड भी बरामद हुआ था। जीएसटी की लिखा पढ़ी यानी पंचनामे में नकदी का उल्लेख किया गया है। आयकर विभाग इसकी कार्रवाई को आगे बढ़ा रहा है। जीएसटी विभाग ने छापेमारी में 1.25 करोड़ रुपयेका माल भी सील किया है। इससे पहले ज्ञान मेटल पर जीएसटी की छापेमारी पर 20 लाख सेअधिक की नकदी व चांदी की सिल्ली बरामद हुई थी।