Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यव्यापार

यूपी में जीएसटी छापेमारी के खिलाफ व्यापारियों के समर्थन में आए अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जीएसटी छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है। सपा मुखिया ने कहा इन दिनों बीजेपी सरकार जीएसटी जांच के नाम पर व्यापारियों को परेशान करने में लगी है। व्यापारी विरोध में बाजार बंद कर रहे हैं, जनसामान्य परेशान और व्यापार ठप्प है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के निर्देश पर अलग-अलग जिलों में जीएसटी टीम छापेमारी कर जांच कर रही है, जिसके चलते दुकानदार और व्यापारी काफी परेशान हो रहे है। जीएसटी टीम की छापेमारी के खिलाफ व्यापारियों का विरोध-प्रदर्शन भी जारी है,जीएसटी टीम के आने की अफवाह से कई बाजार में दुकानदारों ने अपने शटर तक गिरा दिए। कई व्यापारियों ने स्थानिय विधायक को ज्ञापन देकर कार्रवाई बंद कराने की मांग की है। दुकानदारों और व्यापारियों की यही परेशानी देख कर अखिलेश यादव अब इनके समर्थन में आगे आए है।अखिलेश ने कहा कि जीएसटी और अन्य विभागों द्वारा उत्पीड़नकारी कार्यवाहियों को तत्काल बंद किया जाना चाहिए, व्यापारियों के उत्पीड़न के बजाय उनके व्यापार को बढ़ाने में मदद की जानी चाहिए।