Azam Khan मामले में अफवाह उड़ाने वालों पर कार्रवाई की मांग, सपा नेताओं ने दी तहरीर
रामपुर: सपा सांसद आजम खान की कल एक मौत की झूठी अफवा बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिस पर रामपुर में चर्चाएं गर्म हो गई। उसी झूठी अफवाहों के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार और लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष नवीन शर्मा कोतवाली सिविल लाइंस पहुँचे। झूठी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
एक साल से जेल में हैं बंद
सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान पिछले एक साल से ज्यादा सीतापुर की जेल में बंद है। कुछ दिन पहले ही आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट किया था। कल एक सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हुआ सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर आजम खान की मौत की खबर लोगों ने वायरल की। जिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ और लोगो ने एक दूसरे को फोन मिलाना शुरू कर दिए।
आजम खान हैं सुरक्षित
बरहाल इस बात का खंडन मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने भी किया के आजम खान आईसीयू में है और सही है उनका बेटा भी सही है। उसके अलावा आजम खान के रामपुर में मीडिया प्रभारी फ़साहत अली खान शानू ने भी मीडिया में बयान जारी किया कि यह झूठी अफवाहें हैं और जो भी लोग झूठी अफवाह फैला रहे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।