सीटीईटी परीक्षा दिसंबर के आखिरी सप्ताह में हो सकती है शुरू, एडमिट कार्ड एक हफ्ते पहले कर सकते हैं डाउनलोड

प्रयागराज। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 का आयोजन इसी माह के अंतिम सप्ताह के दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर सीईटी 2022 एग्जाम डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई सीटीईटी 2022 का आयोजन आखिरी हफ्ते 25 से 30 दिसंबर के बीच शुरू कर देगा। हालांकि, बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा तिथि पर अभी तक अपडेट नहीं किए जाने के चलते उम्मीदवारों को सीबीएसई के नोटिफिकेशन का फिलहाल इंतजार ही करना होगा। सीटीईटी 2022 परीक्षा तिथि के साथ-साथ रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सीबीएईस केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दिसंबर सत्र के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड को परीक्षा शुरू होने की तारीख से एक सप्ताह पहले जारी कर देगा। सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए लिंक को परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर एक्टिव करेगा। इस लिंक से माध्यम से उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।