अटल आवासीय विद्यालय का हुआ 69 प्रतिशत काम, 9 महीने देरी पर लग चुका है 1.48 करोड़ का अर्थदंड
प्रमुख सचिव कारागार, नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन राजेश कुमार सिंह ने अलीगढ़ के टमकौली में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। अभी तक केवल 69 फीसदी ही काम हुआ है। प्रमुख सचिव ने कार्यदाई संस्था को फटकार लगाई। संस्था ने 15 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरे करने का आश्वासन दिया है।प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। अब तक 69 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एकेडमिक ब्लॉक में सर्वाधिक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल का क्रमशः 64 एवं 68 प्रतिशत कार्य होना पाया गया। प्रधानाचार्य आवास में 75 प्रतिशत एवं आवासीय भवनों में 35 से 10 फीसद ही कार्य हुआ है। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण पूरी क्षमता के साथ कराया जा रहा है, ताकि आगामी शिक्षा सत्र में विद्यालय का संचालन सम्भव हो सके। उन्होंने कार्यदाई संस्था मनीषा प्रोजेक्ट से कहा कि मार्च माह के अंत तक भवन का निर्माण सुनिश्चित करें। इस पर मनीषा प्रोजेक्ट से इंजीनियर ने 15 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया।