बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान बढ़ा श्रद्धालुओं का दबाव, चार महिलाएं बेहोश, कई लोग चोटिल

विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वीकेंड पर उमड़ी भीड़ का दबाव फिर कुछ लोगों पर भारी पड़ गया। रविवार को भीड़ के दबाव से चार महिला श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई। बाद में उन्हें बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिससे हालत में सुधार हुआ,ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रविवार को सुबह से भी भक्तों का रेला शुरू हो गया था। मंदिर पहुंचने वाले रास्ते पर जगह-जगह लगाए गए बैरियर जैसे ही खोले जाते, भीड़ धक्का मुक्की करते हुए मंदिर की तरफ बढ़ जाती। धीरे-धीरे भीड़ का दबाव बढ़ता गया। करीब साढ़े नौ बजे भी इसी तरह भीड़ पहुंची। इस दबाव में चार महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मंदिर कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला। आसपास के पंडा-पुजारियों ने पानी पिलाकर हवा की। तब उनकी हालत सुधरी। इन महिलाओं में चंडीगढ़ निवासी कमला (80), दिल्ली निवासी स्वाति (34) पत्नी मोहित, राजस्थान की दौसा निवासी मंजूशर्मा (39) पुत्री कृष्णा देवी, गुजरात के अहमदाबाद निवासी मुस्कान (40) पत्नी चंद्र भवानी भी बेहोश हो गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार मंदिर पर तैनात स्वास्थय कर्मियों ने दिया।