Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशगुजरातछत्तीसगढ़झारखण्डदिल्लीदेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानराज्य

पचास साल पुराने सभी पुलों का होगा आडिट, मंत्रालय ने मरम्मत के कार्यों को तीन माह में पूरा करने का दिया निर्देश

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाल में देश के विभिन्न हिस्सों में पुराने और बदहाल पुलों के ढहने की घटनाओं को देखते हुए पचास साल पुराने सभी पुलों का तत्काल आडिट करने के लिए कहा है।मंत्रालय ने राज्यों और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी एजेंसियों-एनएचएआइ और एनएचआइडीसीएल से कहा है कि आडिट में जिन पुलों में कमी पाई जाती है, उनमें बिना किसी देरी के मरम्मत का कार्य किया जाए और अगर जरूरी हो तो ट्रैफिक कम करने अथवा गति संबंधी प्रतिबंध लगाने जैसे तात्कालिक उपाय किए जाएं। मंत्रालय ने हर महीने की दस तारीख को इससे संबंधित रिपोर्ट तलब की है और तीन माह की समय सीमा के भीतर सुधार संबंधी सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। इस समयसीमा से केवल उन मामलों में छूट होगी जहां पुलों के पुनर्निर्माण अथवा बड़े पैमाने पर मेंटिनेंस का काम किया जाना है।