दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट पर आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम कोविड जांच शरू

चीन और यूरोप सहित दुनियाभर के कई देशों एक बार फिर तेजी से बढ़ती कोरोना वायरस की दहशत के बीच दिल्ली और हैदराबाद हवाईअड्डों पर आ रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की कोविड की रैंडम जांच शनिवार को शुरू हो गई। प्राधिकारियों ने देश में संक्रमण के संभावित प्रसार को रोकने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया है।हवाई अड्डों पर शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आ रहे दो प्रतिशत यात्रियों को रैंडम रूप से चुनकर उनकी कोविड-19 जांच की जाएगी। संबंधित विमानन कंपनी प्रत्येक उड़ान में जांच के लिए यात्रियों की पहचान करेगी और नमूने सौंपने के बाद ही यात्रियों को हवाईअड्डे से जाने की अनुमति दी जाएगी। हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर सभी यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी और जांच के दौरान जिन लोगों में संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाएंगे , उन्हें फौरन अलग किया जाएगा। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आ रहे यात्रियों की जांच सुबह शुरू की गई।