अटल जी कभी भी संघर्ष से भयभीत नहीं हुए : राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति
बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस गोष्ठी का आयोजन पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस पर किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार एवम होमगार्डस राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता होमगार्डस एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कहा कि हम सबको पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए श्रद्धेय अटल जी कभी भी संघर्ष से भयभीत नहीं हुए उनके ओजस्वी भाषण को सुनने के लिए दूर दूर से लोग आते थे और शांत होकर उनकी बात को सुनते थे मुख्य बक्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री जी से जुड़े बहुत से संस्मरण प्रधानमंत्री जी के जयंती के अवसर पर सभी को सुनाएं और कहा कि हम सभी को समृद्ध और शशक्त राष्ट्र के नव निर्माण के निमित्त बिना किसी से मनमुटाव के आपसी सद्भाव, बेहतर तालमेल के साथ कार्य करना चाहिए हम सबको पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बताए गए मार्गों पर चलना चाहिए। अटल जी ने कहा था बाधाएं आती हैं आए , घिरे प्रलय की घोर घटाएं, पांव के नीचे अंगारे, सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं, निज हाथों से हंसते-हंसते , आग लगा कर चलना होगा, क़दम मिलाकर चलना होगा। ऐसे थे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी जिन्होंने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करते रहे।