सीमित दायरे में होटल रेस्टोरेंट में होगा नव वर्ष का धमाल
चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों से नए साल का जश्न कोविड गाइड लाइन के बीच सीमित दायरे में मनेगा। होटल-रेस्टोरेंट वालों ने पहले से ही न्यूईयर की तैयारियां की थीं, लेकिन लोगों के बदलते मूड को देखते हुए होटल संचालकों ने भी प्लान में परिवर्तन कर दिया है। होटल संचालक कोविड गाइड लाइन के तहत पार्टी के लिए बुकिंग कर रहे और संख्या सीमित रखेंगे। दो सालों से कोरोना के चलते नए साल पर होटल-रेस्टोरेंट वालों को नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस बार नए साल की तैयारियों में जुटे होटल संचालकों को चीन में बढ़ते कोविड केस ने झटका दिया है। अलीगढ़ के कई बड़े होटलों ने न्यूईयर पर पार्टियों की बुकिंग नहीं ले रहे हैं। केवल लंच डिनर तक ही सामान्य रूप से सेलीब्रेशन कर पाएंगे । कुछ होटल नए साल की पार्टी को लेकर बुकिंग ले रहे हैं, लेकिन कोविड गाइड लाइन के अनुसार पार्टी करने की शर्त रख रहे हैं। 20 से 30 लोगों की संख्या में एक हॉल में पार्टी कराएंगे एं । इसमें कोविड नियमों का पालन कराया जाएगा। होटल संचालकों की मानें तो अभी चार दिन का समय है। कोविड को लेकर आ रही खबरों में कुछ सकारात्मकता आएगी तो कुछ बेहतर हो सकता है।अभी तक लोग चीन मेंबढ़ते हुए मामलों को देखते कर कदम पीछे खींच रहे हैं।बुकिंग के लिए इंक्वायरी भी कम आ रही है।चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोग होटलों से कार्यक्रम स्थगित कर बैंक्वेट हाल व फार्म हाउस को चुन रहे हैं। कुछ होटलों से नए साल की बुकिंग भी कैंसिल हुई है। उक्त लोग बैंक्वेट हाल में अधिक जगह वाले स्थान पर कार्यक्रम करेंगे। फिलहाल होटल संचालक परेशान हैंऔर नए साल की बुकिंग को लेकर पशोपेश की स्थिति में हैं।