4 दिन की निराशा के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, 18 हजारी हुआ निफ्टी

बीते 4 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन आज स्टॉक मार्केट बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ है। जहां सेंसेक्स 721 अंक या फिर 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,566.42 अंकों पर क्लोज हुआ। वहीं, निफ्टी 1.17 प्रतिशत या 207.80 अंक की उछाल के साथ 18,014.60 पर बंद हुआ है। बता दें, आज शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत किया था। अंत तक उसे बरकरार रखने में सफल रहे,शेयर बाजार ने आज सधी हुई शुरुआत की थी। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज यानी सोमवार को 177.47 अंक या फिर 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,022.76 पर ओपन हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को बढ़त के साथ खुला था। सुबह 9.20 मिनट पर सेंसेक्स की यह बढ़त 249.65 अंकों की हो गई थी। निफ्टी सुबह 0.18 प्रतिशत या 31.65 अंक की तेजी के साथ 17,838.45 पर ओपन हुआ। बता दें, बीते 4 कारोबारी दिन से लगातार शेयर बाजार में गिरावट देखनेको मिल रही थी।