Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटनादेश

चार नील गायों की मौत, खेत में लगाया गया था करंट

अलीगढ़। अकराबाद अंतर्गत कौडियागंज के निकट एक किसान द्वारा फसल की रखवाली के लिए खेत के चारों ओर लगाए गए तारों में बिजली करंट छोड़ने से सोमवार की रात पांच नील गायों की मौत हो गई। आरोपी ने मौके से साक्ष्य मिटाने के लिए मृत नील गायों के शवों को मौके से हटा कर पड़ोसी के खेत में खड़ी लाहा की फसल में छिपा दिया,मंगलवार की सुबह किसानों की नजर जब खेत में पड़े नील गायों के शवों पर पड़ी। तो खेत स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। किसान की सूचना पर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीओ बरला अभय कुमार पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर किसानों से जानकारी कर खेत स्वामी की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव सिकंदरपुर निवासी खेत स्वामी हुकुम सिंह पुत्र नरसिंह पाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि कौडियागंज निवासी शमशेर के तीन लड़कों ने उनके खेत के बराबर एक अन्य खेत को पट्टे पर लेकर उसमें आलू की फसल कर रखी है। फसल की रखवाली के लिए आरोपियों ने खेत के चारों ओर तार लगा कर उसमें बिजली करंट छोड़ दिया। जिसकी चपेट में आने से सोमवार की रात चार नीलगांव की मौत हो गई। एक नील गाय पहले से ही वहां पर मरी पड़ी थी।