Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

होटल के कमरे में मिला कर्मचारी का शव

बरेली। होटल की छत पर बने कमरे में होटल कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी की ठंड से मौत हो गई। सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। बताया जा रहा है वह बीमार भी चल रहे थे।

लखनऊ के बालामऊ में रहने वाले 60 वर्षीय शिवदयाल कोतवाली के सिविल लाइन स्थित सीताकिरण होटल में काम करते थे। बीती रात काम खत्म करने के बाद वह होटल की छत पर बने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब वह नीचे नहीं आए तो साथियों ने कमरे में जाकर देखा शिवदयाल मृत अवस्था में कमरे में पड़े हुए थे।उनके साथियों ने तुरंत ही इसकी सूचना होटल के मैनेजर को दी। मैनेजर ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। आशंका जताई जा रही है की शिवदयाल की मौत ठंड की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगी।