215 रिक्रूट हुए अग्निशमन विभाग में शामिल
बरेली। अग्निशमन विभाग की ताकत अब और बढ़ गई है। ज़ोन में अग्निशमन विभाग को 215 फायर मैन मिले है। 222 रिक्रूट में से 215 रिक्रूट ने हिस्सा लिया। जिसमें से 215 पासआउट हुए है।
इस बारे में एडीजी डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बरेली जोन को 215 जवान मिले है। जिससे विभाग की ताकत बढ़ी है। कई कैंडिडेट बढ़िया डिग्री धारक हैं। विभाग में पढ़े-लिखे रिक्रूट मिलने से कार्य वेहतर होगा। सभी को इस दौरान पासिंग परेड में शपथ दिलाई गई कि वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है। जब कही आग से नुकसान होता है तब इस विभाग के जवान अपनी जान पर खेल कर लोगों की रक्षा करते हैं। इस दौरान रिक्रूट के परिजनों ने अपने बच्चों को ड्रेस ने देखकर बहुत ही गर्भित महसूस किया। पासिंग परेड देखने भारी संख्या में पुलिस लाइन में रिक्रूट के परिजन भी पहुंचे थे। सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि जोन को 215 और बरेली को 56 रिक्रूट मिले है। विभाग फायर मैन की कमी से जूझ रहा था। उसकी पूर्ति हो गई है। इस दौरान एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।