आधार को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, UIDAI ने कहा- बैंक एकाउंट और पासपोर्ट की तरह गंभीरता से लेने की जरूरत

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लोगों को सलाह दी है कि वे तमाम सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार आधार का इस्तेमाल पूरे भरोसे के साथ कर सकते हैं। इसके साथ ही यूआईडीएआई ने यह भी कहा है कि आधार का उपयोग करते समय सतर्क रहें और इसके डिटेल, बैंक खाता, पैन या पासपोर्ट आदि की तरह संभाल कर रखें।आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने भी निवासियों से आग्रह किया है कि वे आधार पत्र/पीवीसी कार्ड, या इसकी प्रति लावारिस न छोड़ें। यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे आधार को सार्वजनिक रूप से साझा न करें, खासकर सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों परआधार यूजर्स को अपना आधार ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) किसी अनधिकृत संस्था को नहीं बताना चाहिए और किसी के साथ एम-आधार पिन साझा करने से बचना चाहिए। यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा है कि लाभों और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी पसंद के अनुसार आधार का उपयोग पूरे आत्मविश्वास से करें, लेकिन बैंक खाते, पैन या पासपोर्ट सहित किसी भी अन्य पहचान दस्तावेजों की तरह उपयोग करते समय बेसिक हाइजीन का ध्यान जरूर रखे.