Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यक्षेत्रीय ख़बरेंदेशयुवा-प्रतिभा मंचराज्य

वन महोत्सव के अंतर्गत अटल घाट पर स्वच्छता अभियान

 मुरादाबाद। 7 जुलाई, 2023 को परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने वन महोत्सव के अंतर्गत अटल घाट, कटघर, रामगंगा नदी के किनारे साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 

  इस स्वच्छता अभियान का मकसद आवाम को स्वच्छ्ता के साथ-साथ नदियों व तालाबों को बचाने के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए जागरुक करना था, इस अभियान में संस्था ने लगभग 200 किलोग्राम से ज्यादा प्लास्टिक व न गलने वाला कचरा इक्कट्ठा किया और उसको निश्चित स्थान पर पहुँचाया, तत्पश्चात सभी ने पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ ली।

 

 

कार्यक्रम में हैबिट मुश्लिम इंटर कॉलेज के छात्र, वर्क फाउंडेशन, पर्यावरण सचेतक समूह, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संस्थाओं की तरफ से वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह जी, विपिन गुप्ता जी, नेपाल सिंह पाल जी, अब्दुल मन्नान जी,राजीव कुमार सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।