सरकार से सम्मेद शिखरजी तीर्थस्थल को पर्यटन घोषित कराने की अपील न करें: चौ विजेंद्र सिंह

पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जैन समाज अपने सम्मेद शिखरजी तीर्थस्थल को पर्यटन घोषित नहीं कराना चाहता है तो सरकार उसे पर्यटन स्थल बनाने पर तानाशाही का परिचय न दे।श्री सिंह ने कहा कि देश में सभी धर्म के लोगों को अपने इतिहाशिक तीर्थस्थलों को विकसित करने का अधिकार उनकी धार्मिक संस्थाओं के अनुरूप रखा गया है, जिससे जनकी धार्मिक आस्थाओं को कहीं चोट न पहुँचे और ये व्यवस्था तब तक बनी रहती है जब तक वहां आयोजक मंडल और उनके धर्म के लोग आवेदन देकर सरकार से स्वयं सरकार से पर्यटन घोषित कराने की अपील न करें।अंत में श्री सिंह ने कहा कि कल पूरे देश प्रदेश में हुए जैसन समाज के धरना प्रदर्शन की सफलता पर में उन्हें बधाई देता हूँ और मांग करता हूँ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैन समाज की आस्थाओं का सम्मान स्वीकार कर इसे रोकें।और अन्य बड़े बड़े तीर्थस्थलों पर जनसैलाब से हो रही लोगों की मृत्यु से बचने के लिए उन्हें विकसित करें।