दिव्यांगजनों के सहायतार्थ स्वैच्छिक संस्थाएं 10 जनवरी तक उपलब्ध कराएं प्रस्ताव

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग, दिव्यांगजनों के सर्वांगीण पुर्नवास, सशक्तिकरण एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडेने के लिए सतत प्रयासरत और दिव्यांगजनों के अन्दर छिपी दिव्य प्रतिभा एवं कलाओं, को समाज के समक्ष उजागर करते हुए उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है। उक्त जानकारी देते जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा ने दिव्यांगजनों के सहायतार्थ संचालित जनपद की समस्त सरकारी, गैर सरकारी, स्वैच्छिक संस्थाओं को सूचित किया है कि जनपद के दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला सहित विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं आयोजन के लिये, राज्य निधि से धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराने एवं खेल, ललित कला, संगीत, नृत्य, फिल्म, थियेटर, साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन के लिये, दिव्यांगजनों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना, या प्रस्ताव से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।