Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरू, कमिश्नर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

बरेली। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन नामांकन के दाखिले की आज से प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को ही नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थी। आज यानि गुरुवार को सुबह से ही भारी संख्या में कमिश्नरी में पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान कमिश्नर संयुक्‍ता समद्दर ने इसका जायजा लिया तथा सभी से सतर्कता से ड्यूटी करने की बात कही। इस दौरान आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल 11.30 तक एक भी प्रत्याशी नामांकन दाखिल कराने नहीं आया।

वहीं, एमएलसी कंट्रोल रूम की स्थापना कलक्ट्रेट के निर्वाचन कार्यालय में की गयी। जिसका नंबर 0581-2510673 है। निर्वाचन से संबंधित राजनैतिक दल कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 16 जनवरी को नाम वापसी लिए जाएंगे। 30 जनवरी को 9 जनपदों के 245 बूथों पर स्नातक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 2 फरवरी को मतगणना परसाखेड़ा में होगी।