Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

उद्योगपति के यहां ताला चटका कर लाखों रुपए के आभूषण किए चोरी

अलीगढ़। शनिवार की मध्यरात्रि को लगभग 1 बजे के आसपास अज्ञात चोरों के द्वारा आनंद शर्मा मोनू के ओम नगर स्थित आवास के बाहर के गेट के ताले चटका कर घर में प्रवेश कर गए। घर के अंदर एक कमरे से कई लाख रुपए के सोने के आभूषण अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं आस-पड़ोस के कैमरे में भी चोरों की मुमेंट देखी जा रही है। चोर नकाबपोश स्थिति में घर में प्रवेश कर गए थे। बताते चलें आनंद शर्मा मोनू जिले के बड़े उद्योगपतियों में आते हैं। पिछले 2 दिनों से घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। आनंद शर्मा मोनू भी अपने सोमना रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर सोए हुए थे। घर में हुई चोरी की जानकारी रविवार सुबह 7 बजे आस पड़ोसियों ने सुबह उन्हें फोन कर दी। आनन-फानन में आनंद शर्मा मोनू कोल्ड स्टोर से ओम नगर स्थित आवास पर पहुंचे। उनके छोटे भाई समाजसेवी संजय शर्मा भी अपने अलीगढ़ स्थित आवास से ओम नगर पहुंचे घर के ताले टूटा देख सब दंग रह गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर सीओ आरके सिसोदिया इस्पेक्टर बृजेश कुमार सहित एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की, वही उद्योगपति के आवास पर हुई लाखों रुपए के सोने के आभूषणों की चोरी की घटना के बाद डॉग स्कॉट व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। आपको बताते चलें ओमनगर खैर में काफी पॉश इलाके में आता है। यहां चोरी की घटना होना चोर पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।