Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्यस्वास्थय

विशेष टीकाकरण पखवाड़ा आज से शुरू

  • 20 जनवरी तक चलेगा यह अभियान
  • शून्य से एक साल तक के 10722 और एक से पांच साल तक के 14957 बच्चों का होगा टीकाकरण

मुरादाबाद : मिजल्स-रूबेला को इस साल के आखिर तक जड़ से खत्म करने के लिए सोमवार से विशेष टीकाकरण पखवाड़ा शुरू हो रहा है। जिले में जन्म से पांच साल तक के जिन बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है या किसी कारणवश छूट गयी है। इन सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है।

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि 9 से 20 जनवरी तक पहला विशेष पखवाड़ा, 13 से 24 फरवरी तक दूसरा और 13 से 24 मार्च तक तीसरा विशेष पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान नियमित सत्र को प्रभावित नहीं किया जाएगा। विशेष टीकाकरण का काम नियमित टीकाकरण से अलग दिवसों में किया जाएगा। नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करने का काम दिसंबर में ही किया जा चुका है। इस काम के लिए आशा, आंगनबाड़ी, शहरी सुपरवाइजर, लिंक सर्वर आदि की मदद ली गई थी।

शून्य से एक‌ साल तक के 10722 बच्चों और एक से पांच साल तक के 14957 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि शून्य से एक साल तक के बच्चों को एम आर- 1 और पेंटा की वैक्सीन लगायी जाएगी। एक साल से पांच साल तक के बच्चों को एम आर – 2 और डीपीटी बूस्टर- 2 की वैक्सीन लगेगी।

छूटे हुए बच्चों की रिपोर्ट एएनएम के माध्यम से नोडल अधिकारी को दी गई थी। शहर में दूर-दराज के जो भी ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोग नियमित टीकाकरण कराने के लिए नहीं जाते। उनके लिए विभाग ने विशेष माइक्रोप्लान तैयार किया है। जिससे कोई भी बच्चा किसी भी टीके से वंचित न हो।

इन बीमारियों से होगा बचाव

शून्य से पांच साल तक के बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। इस टीके से टीबी, पोलियो, गल घोंटू, काली खांसी, टेटनेस, निमोनिया, हिमोफिल्स, इन्फ्लूएंजा, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डायरिया, व हेपाटाइटिस बी से बचाव होता है। इस पखवाड़ए में गर्भवतियों का भी टीकाकरण होगा।