21 जिला अस्पतालों में पीडियाट्रिक आइसीयू होंगे तैयार, कोरोना व अन्य गंभीर रोगों से बच्चों को बचाया जाएगा

उत्तर प्रदेश के 21 जिला अस्पतालों में 32-32 बेड के पीडियाट्रिक आइसीयू (पीआइसीयू) जल्द बनकर तैयार होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश की ओर से प्रत्येक अस्पताल को 52.19 लाख रुपये उपकरण खरीदने के लिए दिए गए हैं। कुल 10.95 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इन पीआइसीयू में कोरोना महामारी व अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त बच्चों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी। पीआइसीयू बनने से बच्चों को जिले में ही इमरजेंसी में इलाज मिल सकेगा, उसे बड़े शहर की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी। जिन 19 जिलों के 21 अस्पतालों में यह सुविधा मिलेंगी उसमें बलरामपुर व कन्नौज के दो-दो अस्पताल शामिल हैं। यहां जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी पीआइसीयू बनाए गए हैं। इनके अलावा शामली, संत कबीर नगर, मऊ, मैनपुरी, लखनऊ, कुशीनगर, कासगंज, कानपुर देहात, हाथरस, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बागपत, बांदा, चंदौली, चित्रकूट और फर्रुखाबाद शामलि हैं।