Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

बार-बार आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर हो कार्रवाई

मुरादाबाद। आज शिवसेना जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मंडलायुक्त व एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर थाना पाकबड़ा अंतर्गत ग्राम लोदीपुर राजपूत निवासी कथित पत्रकार प्रेम सागर द्वारा अपने अनर्धिकृत ट्यूटर एकाउंट भारत लाइव प्रेस से राष्ट्रीय ध्वज अपमान करने की पोस्ट बार बार वायरल करने पर कार्यवाही की मांग की।

ज्ञात हो कि 27 सितंबर को रात्री 8.35 बजे कथित पत्रकार प्रेम सागर द्वारा अपने अनर्धिकृत ट्यूटर एकाउंट भारत लाइव प्रेस से तिरंगे के अपमान के संबंध में पोस्ट डाली जा रही है जिसमे तिरंगे का अपमान बार बार जानबूझ कर सोशल मीडिया पर किया जा रहा है।

इतना ही नहीं, कथित पत्रकार और अनर्धिकत एकाउंट संचालक प्रेम सागर ने मंडलायुक्त महोदय को भी सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा बताकर समाज और सोशल मीडिया पर अपमानित करने की कोशिश की है, देश के तिरंगे का अपमान सोशल मीडिया पर प्रसारित करना एक सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र है जो देश द्रोह की श्रेणी में आता है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अतिशीघ्र देश व राष्ट्रीय ध्वज के हित में देश द्रोह का मुकद्दमा किया जाए अन्यथा शिव सैनिक आंदोलन करेंगे।