ऋषभ पंत 6 महीने के लिए हुए टीम से बाहर, वर्ल्ड कप 2023 में खेलना भी संभव नहीं!

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के 2023 के अधिकांश समय के लिए क्रिकेट दूर से रहने की संभावना है। यहां तक कि वे अगले कम से कम 6 महीने शायद ही मैदान पर खेलते हुए नजर आएं।वे पहले ही आईपीएल सहित कई बड़े टूर्नामेंटों से बाहर हो गए हैं। 30 दिसंबर को हुए कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें उनके घुटने में काफी चोट आई थी। ईसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने जो मेडिकल अपडेट दिया है, जिसमें कहा गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के घुटने के तीन प्रमुख लिगामेंट को चोट पहुंची थी, जिसमें में से दो की सर्जरी हो चुकी है, जबकि तीसरे की सर्जरी अब से 6 सप्ताह बाद होगी। इन्हीं चीजों को देखते हुए पंत के अगले 6 महीने क्रिकेट खेलने की संभावना नहीं के बराबर पर है। इसी के चलते ऋषभ पंत अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से भी दूर रहेंगे, क्योंकि अगर वे वापसी भी करते हैं तब भी देर हो चुकी होगी। रुड़की में उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनके शरीर पर काफी घाव हो गए थे और घुटने में काफी समस्या था, जिसका इलाज इस समय मुंबई में धीरूभाई अंबानी अस्पताल मेंचल रहा है।