ठंड की दोहरी मार, 21 जनवरी से बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

दिल्ली में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले सप्ताह बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तेज हवा चलेगी और ओले भी गिर सकते हैं। इस तरह दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में मध्यम बारिश से कड़ाके की सर्दी भी बराबर रहेगी। ऐसी संभावना है कि ऐसा मौसम 25 जनवरी या 26 जनवरी तक रह सकता है।मौसम विभाग ने बताया कि इस बार सर्दी के मौसम में एक भी बार बारिश नहीं हुई है। इसकी वजह नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का न होना था।आईएमडी ने कहा कि इस बार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। जिस कारण बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 23, 24 और 25 जनवरी को इस दौरान जोरदार बारिश/बर्फबारी हो सकती है।मौसम विभाग ने कहा कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है। 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।